Coronavirus: कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T ने पीएम राहत कोष में 150 करोड़ रुपये का दिया दान



इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी Larsen & Toubro (L&T) ने कोविड-19 (COVID 19) वायरस से लड़ने के लिए पीएम राहत कोष में 150 करोड़ रुपये का दान दिया है। 

इसके साथ ही कंपनी ने 1.60 लाख ठेका कर्मचारियों की सहायता के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 

वहीं, कंपनी के चेयरमैन ए.एम नाइक का कहना है कि हम इस मुश्किल समय में अपने देश के साथ खड़े हैं। 

साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि हम अपने देशवासियों की हर तरह से मदद करेंगे। 



ट्रेनिंग सेंटर्स को मेडिकल वार्ड में बदलने की तैयारी

कंपनी के चेयरमैन ए.एम नाइक ने कहा है कि हम अपने ट्रेनिंग सेंटर को मेडिकल वार्ड में बदलने का विचार कर रहे हैं। 

तो ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी के इस कदम से सरकार और चिकित्सा संस्थानों को बहुत मदद मिलेगी। 

साथ ही कोरोना वायरस को रोका जा सकेगा। 

इसे भी पढ़ें : 
Coronavirus: Whatsapp ने किया बड़ा बदलाव, अब स्टेटस में नहीं लगा सकेंगे 30 सेकेंड की वीडियो


टाटा ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज मदद के लिए आई आगे

Larsen & Toubro से पहले टाटा ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस वायरस से लड़ने के लिए दान का एलान किया था। 

साथ ही भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई ने भी पीएम राहत कोष में अपना योगदान दिया था। 

कोरोना वायरस अपडेट

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में 29 लोगों की मौत हो गई हैं। 

1071 इस वायरस से संक्रमित हैं और 100 लोग ठीक हो गए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post