सावधान! ठगों ने PMCares नाम से बना दी है नकली आईडी, सरकार ने खुद किया अलर्ट



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और संक्रमितों की सहायता के लिए 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत' (पीएम- केयर्स) कोष का गठन किया  है। 

उन्होंने कहा कि यह एक स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग इस फंड में दान कर सकते हैं।

पीएम मोदी के इस अपील के बाद कई लोगों ने पीएम केयर्स फंड में करोड़ों रुपये जमा किए हैं, लेकिन इसी बीच कुछ बदमाश तत्वों ने पीएम केयर्स की एक फर्जी यूपीआई आईडी बना दी है। 

ऐसे में कहीं आप भी फर्जी अकाउंट में पैसे तो नहीं डाल रहे हैं। आइए जानते हैं और असली और नकली आईडी के बारे में....






ठगों ने पीएम केयर्स नाम से बना दी फर्जी यूपीआई आईडी

पीएम केयर्स की फर्जी आईडी के बारे में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट करके जानकारी दी है। 

दरअसल पीएम केयर्स की असली यूपीआई आईडी pmcares@sbi है लेकिन नकली यूपीआई आईडी Pmcare@upi के नाम से है। 

ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से बनाए गए फंड में ही पैसे डालें, ऐसा ना हो कि आप पैसे देशहित में दे रहे हों और पैसा किसी और के खाते में पहुंच रहा हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post