एयरटेल डिजिटल टीवी पर अब फ्री में देख सकेंगे क्यूरियोसिटीस्ट्रीम चैनल

airtel digital tv
airtel digital tv

सार

  1. एयरटेल टीवी पर देख सकेंगे क्यूरियोसिटीस्ट्रीम 
  2. मिलेंगे बटरफ्लाई इफेक्ट: गांधी-द फोर्स ऑफ विलपॉवर जैसे शोज
  3. 16.5 मिलियन से अधिक यूजर्स को मिलेगा फायदा


भारती एयरटेल और क्यूरियोसिटीस्ट्रीम ने आज घोषणा की कि उन्होंने भारत में क्यूरियोसिटीस्ट्रीम से प्रीमियम कंटेंट टीवी होम्स पर लाने के लिए अपनी कंटेंट साझेदारी को और मजबूत किया है। 

एयरटेल की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी ने एक विशेष फ्री टू एयरटेल चैनल लॉन्च किया है, जिसमें क्यूरियोसिटीस्ट्रीम की पुरस्कार प्राप्त तथ्यात्मक मनोरंजन फिल्मों और सीरीजों की पूरी सूची शामिल है।


क्यूरियोसिटीस्ट्रीम टीवी चैनल (419) एयरटेल डिजिटल टीवी के सभी 16.5 मिलियन से अधिक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। 

इसके साथ ही यह क्यूरियोसिटीस्ट्रीम को एक बड़ा मंच भी प्रदान करेगा। 

यह पहली बार है कि भारत में टीवी होम्स (डीटीएच) की क्यूरियोसिटीस्ट्रीम से विश्व भर में प्रसिद्ध कंटेंट तक सीधी पहुंच होगी, जिसे डिस्कवरी चैनल के दूरदर्शी संस्थापक जॉन हेंड्रिक्स द्वारा लॉन्च किया गया था। 



क्यूरियोसिटीस्ट्रीम दर्शकों को उनके पसंद के अनुरूप सभी कंटेंट उपलब्ध कराता है, जिसमें वे हजारों फिल्मों और सीरीज के साथ ही कई नये कंटेंट जैसे अंतरिक्ष, कला, ज्वालामुखी, इतिहास, यात्रा, कारों, वास्तुकला, डायनासोर और अन्य का भी आनंद ले सकते हैं। 

बेहतरीन कहानी और आश्चर्यजनक विजुअल के साथ एयरटेल डिजिटल टीवी पर क्यूरियोसिटीस्ट्रीम टीवी चैनल मूल, सीरीज और फीचर्स सहित अन्य लोकप्रिय कंटेंट को एक रोमांचक शेड्यूल के साथ दिखा रहा है।

क्यूरियोसिटीस्ट्रीम पर ब्रेकथ्रू कार्यक्रम चल रहा , जिसमें कोरोनावायरस पर विशेष श्रृंखला है

Post a Comment

Previous Post Next Post