Coronavirus Tips: स्मार्टफोन को साफ करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान


कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण दुनिया का ज्यादातर देश लॉकडाउन हैं। 

ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को अपने घर में रहना चाहिए और समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए। 

इसके अलावा अपने स्मार्टफोन को भी सेनीटाइज करना बहुत जरूरी है। 

तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं, जिनको स्मार्टफोन साफ करते वक्त आपको ध्यान रखना होगा। तो आइए डालते हैं एक 


नजर इन टिप्स पर...

स्मार्टफोन साफ करने से पहले सारी केबल हटा दें
स्मार्टफोन या फिर किसी भी गैजेट को साफ करने से पहले उसमें लगी बैटरी और केबल जरूर हटा देनी चाहिए, नहीं तो इससे डिवाइस में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।


स्मार्टफोन की हेडफोन जैक जैसी जगह पर सीधा स्प्रे न करें

स्मार्टफोन को साफ करते वक्त भूलकर भी हेडफोन जैक जैसी खुली जगह पर सीधा सेनीटाइज का छिड़काव नहीं करना चाहिए, नहीं तो इससे आपका फोन खराब हो सकता है।


कीटाणुनाशक पोंछे का उपयोग करें

मोबाइल साफ करने के लिए केवल कीटाणुनाशक पोंछे का उपयोग करें जिसमें कम-से-कम 70% आइसोप्रोपिल अल्कोहल हो।

लेंस क्लिनर से स्क्रीन साफ करना है सुरक्षित

फोन की डिस्प्ले पोंछने के लिए लेंस क्लिनर जैसे किसी मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें।

डिवाइस पूरी सूखने के बाद ऑन करें

अगर आप डिवाइस को पूरी तरह से सूखे बिना ही ऑन कर देते है, तो इससे इसमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही फोन में ब्लास्ट भी हो सकता है। तो हमेशा ध्यान रखें कि जब स्मार्टफोन पूरी तरह से सूख जाए, तभी इसे ऑन करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post